तमिलनाडु में एडमिशन ना मिलने के कारण सुसाइड करने वाली अनिता के समर्थन में राज्य के कई लोग आ गए हैं. राज्य में कई जगह NEET को लेकर जोरदार प्रदर्शन चल रहे हैं. तो वहीं अब इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी DMK समेत पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर पलानीस्वामी सरकार को घेरने की तैयारी में है. डीएमके की ओर से इस मुद्दे पर कुछ प्रस्ताव पास किए गए हैं.
1. अनिता को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव
2. अनिता की मौत के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार जिम्मेदार
3. 8 सितंबर को केंद्र-राज्य के विरोध में त्रिची में बड़ी रैली का आयोजन
इससे पहले मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने अनिता के परिजनों को 7 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था. हालांकि परिवारवालों ने इस चेक को लेने से इनकार कर दिया था.
#RipAnitha pic.twitter.com/p5t507dLaQ
— Rajinikanth (@superstarrajini) September 1, 2017
आपको बता दें कि 12वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर आने के बावजूद अनिता को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला था. अनिता ने 12वीं क्लास में 1200 में से 1176 अंक पाए. गौरतलब है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अनिता की मौत पर दुख व्यक्त किया था.
नीट में मिले थे महज 86 अंकनीट की परीक्षा में अनीता को 700 में से महज 86 अंक ही मिले थे. जिसके बाद उसने पिछले महीने केवल नीट के अंकों के आधार पर स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की मांग करने वाली एक याचिका के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.