तमिलनाडु के चेन्नई में आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी पार्टियों, खास तौर पर एआईएडीएमके के दोनों धड़ों ने इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना रखा है. ऐसे में बीते दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स दो-दो हजार के नए नोट बांट रहा है. ये शख्स हर मतदाता को 4 हजार रुपए देकर 'हैट' (टोप) चुनाव चिह्न पर बटन दबाने के लिए कह रहा है. एक और शख्स साथ ही मतदाता सूची पर निशान लगाता जा रहा है. बता दें कि इस सीट से शशिकला नटराजन वाली पार्टी एआईएडीएमके (अम्मा) के उपमहासचिव टीटीवी दिनाकरन उम्मीदवार हैं. इस पार्टी का चुनाव चिह्न 'हैट' ही है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन महिलाएं अपने परिवारों के सभी मतदाताओं के वोट कथित तौर पर दिलाने के बदले नोट ले रही हैं . बताया जा रहा है कि कम से कम चार लोग नोट बांट रहे थे. पुलिस ने मौके से इन्हें रंगे हाथ पकड़ कर दो हजार के नोटों के बंडल वाला एक थैला भी बरामद किया है.
बता दें कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने चुनाव आयोग से कुछ दिन पहले शिकायत की थी कि दिनाकरन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वोटरों को नोटों से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. दिनाकरन ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया था.
यहां देखें वीडियो