कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि 2 लोगों के पीड़ित परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाया जाए, जिनकी तूतीकोरिन में एक जेल के अंदर पुलिस की बर्बरता के कारण मौत हो गई.
राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'पुलिस की बर्बरता एक भयानक अपराध है. यह एक त्रासदी है जब हमारे रक्षक ही उत्पीड़क बना जाते हैं. मैं पीड़ितों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सरकार से अपील करता हूं.'
Police brutality is a terrible crime. It’s a tragedy when our protectors turn into oppressors. I offer my condolences to the family of the victims and appeal to the government to ensure #JusticeForJeyarajAndFenix https://t.co/sVlqR92L3p
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2020
यौन उत्पीड़न का भी आरोप
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पुलिस की बर्बरता के कारण एक बाप-बेटे की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि पुलिस हिरासत में उनके साथ क्रूरतापूर्वक यौन उत्पीड़न भी किया गया था.
पिता-पुत्र दोनों को 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपने मोबाइल एसेसरीज की दुकान को खुला रखने के कारण सथानकुलम पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उठाया गया था. हिरासत में रहने के दौरान उन्हें पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की जिससे उनकी मौत हो गई थी. बेटा बीमार हो गया और 22 जून को कोविलपट्टी जनरल अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उसके पिता की मृत्यु 23 जून की सुबह हुई.
ये भी पढ़ें- चीन की घुसपैठ पर बिना डरे सच बताएं PM, कार्रवाई में हम उनके साथ: राहुल गांधी
SI पर दर्ज हो हत्या का केस
उनके परिवार के सदस्यों की मांग है कि तमिलनाडु पुलिस को दो सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए. उनका आरोप है कि वे पिता-पुत्र की मौत के लिए जिम्मेदार हैं.ये भी पढ़ें- दिल्ली HC से सफूरा जरगर को मिली जमानत, हिंसा फैलाने के आरोप में हुई थी गिरफ्तार
परिजनों ने यह भी कहा कि वे शव तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता. इस बीच शव का पोस्टमार्ट्म तिरुनेलवेली के सरकारी अस्पताल में करा दिया गया.