scorecardresearch
 

तूतीकोरिन: हिरासत में लिए गए स्‍टालिन, CM ने कहा- ड्रामा कर रहे थे

मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'स्‍टालिन का कहना है कि मैंने उनसे मुलाकात नहीं की, लेकिन वो मेरे सामने बैठे थे. अगर वो कहते कि स्टरलाइट कॉपर प्लांट को लेकर वो याचिका देना चाहते हैं तो मैं उसे जरूर से लेता. लेकिन वो ड्रामा कर रहे थे.'

Advertisement
X
मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्वामी
मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्वामी

Advertisement

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए 13 लोगों का मामला बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को तमिलनाडु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस मामले पर तमिलनाड के मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्वामी का कहना है कि, 'स्‍टालिन बवाल की नियत से आए थे. वो पब्‍लिसिटी के लिए ड्रामा कर रहे थे.'

ड्रामा कर रहे थे स्‍टालिन:  सीएम

मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'स्‍टालिन का कहना है कि मैंने उनसे मुलाकात नहीं की, लेकिन वो मेरे सामने बैठे थे. अगर वो कहते कि स्टरलाइट कॉपर प्लांट को लेकर वो याचिका देना चाहते हैं तो मैं उसे जरूर से लेता. लेकिन वो ड्रामा कर रहे थे.'

मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्वामी ने कहा, 'जयललिता ने पहले ही कॉपर प्‍लांट की बिजली काटवा दी थी. लेकिन ये फैसला एनजीटी के द्वारा बदल दिया गया. इसके बाद 2013 में एनजीटी के फैलसे के खिलाफ जयललिता सुप्रीम कोर्ट गई थीं. जहां ये मामला अभी भी विचाराधीन है.'

Advertisement

बवाल बढ़ने पर पुलिस ने की फायरिंग: ई पलानीस्वामी

मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'इससे पहले भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए, लेकिन इस बार कुछ राजनीतिक दल और असमाजिक तत्‍व प्रदर्शन में शामिल हो गए. उन्‍होंने माहौल को खराब कर दिया. हम हमेशा से लोगों की भावनाओं का सम्‍मान करते रहे हैं. हम कॉपर प्‍लांट को कानूनी तरीके से बंद करते. कुछ लोगों ने कलेक्‍टर ऑफिस और कॉपर प्‍लांट में गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद माहौल और खराब हो गए, जिस वजह से फायरिंग करनी पड़ी. सरकार के द्वार प्रदर्शनकारियों को सभी मांगे सुनी गई थीं, लेकिन राजनीतिक दलों ने प्रदर्शनकारियों को बहका दिया.'  

हिरासत में लिए गए एमके स्‍टालिन

बता दें, तमिलनाडु सचिवालय के बाहर गुरुवार को हुए तमाशे के बाद डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को सीएम ऑफिस परिसर से बलपूर्वक बाहर निकाला गया. उन्‍हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. स्‍टालिन अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सीएम से मिलने पहुंचे थे. स्‍टालिन के मुताबिक, उन्‍हें सीएम ने मिलने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद वो धरने पर बैठ गए.

Advertisement
Advertisement