तमिलनाडु के मदुरई में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने के आशंका है. बताया जा रहा है कि आज (शुक्रवार) शाम करीब 6 बजे यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई.
Madurai: A 4-storey under-construction building near Usilampatti collapsed around 6 pm today. Rescue operations underway; three persons rescued and admitted to hospital. #TamilNadu pic.twitter.com/TGI9WdPVKE
— ANI (@ANI) July 5, 2019
हादसे के बाद मलबे में दबे तीन लोगों को बचा लिया गया है, हालांकि मौके पर अभी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अवाला मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है. जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के सदर बाजार इलाके में अचानक एक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी. इसके अलावा मुंबई के कोंडवा इलाके में बारिश के दौरान एक इमारत की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे.