scorecardresearch
 

तमिलनाडु में मानसिक रूप से कमजोर शख्स ने दांत से काटकर ली युवक की जान

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो एक बार अपने साथ सफर कर रहे लोगों की तरफ नजर दौड़ा लें. तमिलनाडु में पैसेंजर ट्रेन में एक शख्स ने दांत से दूसरे व्यक्ति को इतनी बेरहमी से काटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी शख्स को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.

Advertisement
X

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो एक बार अपने साथ सफर कर रहे लोगों की तरफ नजर दौड़ा लें. तमिलनाडु में पैसेंजर ट्रेन में एक शख्स ने दांत से दूसरे व्यक्ति को इतनी बेरहमी से काटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी शख्स को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.

Advertisement

आरोपी शख्स ने मारे गए व्यक्ति को छाती, गले और गुप्तांगों पर काटा था, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम मृत शख्स की पहचान कर रहे हैं. पैसेंडर ट्रेन में लाश मिलने के बाद गांव वालों ने आरोपी को बंधक बनाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूछताछ के दौरान भी उग्र हो रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी शख्स मानसिक रूप से कमजोर है.

Advertisement
Advertisement