गुजरात में धार्मिक गुरु आसाराम बापू के आश्रम में काले जादू का खेल चलता रहा है. आसाराम बापू के आश्रम के दो लड़कों की मौत की जांच कर रही गुजरात सीआईडी का यह कहना है.
गुजरात सीआईडी ने हाईकोर्ट में दिए हलफनामे में कहा है कि आसाराम बापू के आश्रम में रहनेवाले कई लोग काले जादू से वाकिफ रहे हैं और इसके बारे में जानकारी छिपाने की कोशिश करते रहे हैं. मामले की जांच के दौरान तीन लोगों के लाई डिटेक्टर टेस्ट के बाद ये खुलासा हुआ. जांच अधिकारी के मुताबिक जिन तीन लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया गया वे आश्रम के दो लड़कों की रहस्यमय मौत के दौरान वहीं रहते थे.
हालांकि सीआईडी अब भी लड़कों की मौत का सुराग हासिल नहीं कर सकी है. लिहाजा लड़कों के माता-पिता ने याचिका दायर करके मामले की जांच सीबीआई के हवाले करने की अपील की है. दोनों ल़ड़कों के शव साबरमती नदी के किनारे पाये गए थे.