scorecardresearch
 

तंजानिया में सड़क दुर्घटना में 13 मरे

तंजानिया के सिंगिदा क्षेत्र में सिंगिदा-डोडोमा राजमार्ग पर सोमवार को तेजगति से आ रही लॉरी ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
Map
Map

तंजानिया के सिंगिदा क्षेत्र में सिंगिदा-डोडोमा राजमार्ग पर सोमवार को तेजगति से आ रही लॉरी ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगिदा क्षेत्र के पुलिस कमांडर गॉडफ्रे कामवेला ने टेलीफोन पर बताया कि दुर्घटना इकुंगी जिले के इसुना गांव में हुई, जहां लॉरी ने टोयोटा नोआ मिनी बस को टक्कर मार दी.

मिनी बस इतिगी से मानयोनि के रास्ते सिंगिदा नगरपालिका की ओर आ रही थी.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement