महिलाओं पर तापस पाल के विवादास्पद बयान को लेकर मचे हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि चूंकि तृणमूल कांग्रेस सांसद ने माफी मांग ली है इसलिए मामले को खत्म कर देना चाहिए.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने कहा, ‘चूंकि तापस पाल ने माफी मांग ली है और उनकी पार्टी ने माफ कर दिया है इसलिए मामले को खत्म कर दिया जाना चाहिए.’ लोकप्रिय बंगाली फिल्म अभिनेता पाल के बारे में उन्होंने कहा, ‘तापस पाल दोस्त की तरह है. फिल्म ‘दादर कीर्ति’ देखने के बाद मैं उसका प्रशंसक बना.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने अखबारों में देखा है कि उसने माफी मांग ली है. यह विवादास्पद मामला है. इस तरह का बयान नहीं दिया जाना चाहिए था. यह जुबान फिसलने के कारण हुआ. कमोबेश हम सब इस तरह की चीजों के दोषी हैं.’
उन्होंने कहा कि वह हर किसी से परिपक्वता से व्यवहार करने की उम्मीद करते हैं. जांगीपुर से कांग्रेस सांसद मुखर्जी ने कहा, ‘उनकी सदस्यता रद्द करने के बारे में निर्णय केवल लोकसभा अध्यक्ष ही कर सकती हैं.’
पाल ने माकपा के कार्यकर्ताओं को कथित रूप से जान से मारने और उनकी महिलाओं से बलात्कार करने की धमकी दी जिसके बाद उनकी पार्टी ने उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा और पाल ने माफी मांग ली है.