scorecardresearch
 

रांची 'लव जेहाद' मामला: धीरे-धीरे बेनकाब हो रहा है आरोपी रंजीत उर्फ रकीबुल हसन

रांची की शूटर तारा शाहदेव के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों से तारा के पति व मामले के मुख्य आरोपी रंजीत उर्फ रकीबुल हसन की कलई खुलती जा रही है. तारा के बयानों और अन्य रिपोर्टों से जो बातें अब सामने आई हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं. इन रिपोर्टों से रंजीत का चेहरा बेनकाब होता दिख रहा है.

Advertisement
X
रंजीत उर्फ रकीबुल हसन
रंजीत उर्फ रकीबुल हसन

रांची की शूटर तारा शाहदेव के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों से तारा के पति व मामले के मुख्य आरोपी रंजीत उर्फ रकीबुल हसन की कलई खुलती जा रही है. तारा के बयानों और अन्य रिपोर्टों से जो बातें अब सामने आई हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं. इन रिपोर्टों से रंजीत का चेहरा बेनकाब होता दिख रहा है.

Advertisement

रंजीत पर चलेगा यौन उत्पीड़न का भी केस
एक पुलिस अध‍िकारी के मुताबिक, तारा के आरोपों को देखते हुए रंजीत पर यौन उत्पीड़न की धारा भी लगाई जाएगी. हालांकि अभी रंजीत से विस्तार से पूछताछ नहीं की जा सकी है. तारा और रकीबुल को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है.

रंजीत ने तांत्रिक व बिजनेसमैन को भी ठगा
इस बात का भी खुलासा हुआ है कि रंजीत ने तारापीठ के एक तांत्रिक और एक व्यवसायी से भी ठगी की है. रंजीत एक तांत्रिक से 1.50 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. बाबा साल 2005-06 के बीच तारापीठ से हरमू पहुंचे थे. रंजीत बाबा से मिलने रोज जाता था. बाबा ने उसकी जान-पहचान हरमू के एक आभूषण व्यवसायी से काराई थी. बाबा ने व्यवसायी को रंजीत की मदद करने को कहा था.

Advertisement

रंजीत उर्फ रकीबुल का 'नवंबर प्लान'...
आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में तारा शाहदेव ने आरोप लगाया कि रंजीत उर्फ रकीबुल का एक 'नवंबर प्लान' भी था. रकीबुल झारखंड चुनाव के बाद 12-13 विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने में अहम रोल निभाने वाला था. इसके लिए उसे बाहर से पैसे मिलने वाले थे. तारा ने बताया कि वह इन दिनों नवंबर के प्लान की तैयारियों जुटा हुआ था.

कोर्ट केस को भी कराता था 'मैनेज'
पीड़िता का आरोप है कि रकीबुल के घर में अक्सर ही कोर्ट की संवेदनशील फाइलें आती थीं और वहीं से जजों को मैनेज कर बड़े मामलों में जमानत करा लेता था. आरोप के मुताबिक, रंजीत ने एक बार इंदर सिंह नामधारी के एक करीबी का बेल कराया था जो नामुमकिन था.

कोर्ट में रंजीत की एक झलक पाना चाहते थे लोग
रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल को सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने कुछ ही देर में रिमांड पर अपना फैसला सुना दिया. इससे पहले, रंजीत सिंह और उसकी मां कौशल रानी को लेकर पुलिस अधिकारी एसएसपी ऑफिस से दिन के लगभग दो बजे सिविल कोर्ट पहुंचे. रंजीत और उसकी मां एक स्कॉरपियो वाहन में सवार थे. कोर्ट पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी आरोपी की एक झलक पाना चाह रहे थे.

Advertisement

जेल में दूसरे कैदियों से अलग रखा गया
रांची लाए जाने के बाद रंजीत कोहली को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रखा गया. जेल प्रशासन ने उसे दूसरे कैदियों से अलग रखा. जेल प्रशासन ने रंजीत की मां कौशल्या रानी को महिला वार्ड में रखा है.

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने डाला था शादी का दबाव
'लव जेहाद' केस में नाम आने के बाद रांची हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है. तारा शाहदेव ने मुश्ताक अहमद पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. दर्ज कराए गए बयान में तारा ने कहा था कि रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन से शादी करने के लिए मुश्ताक अहमद ने उस पर दबाव डाला था.

अहम पदों पर बैठे लोगों से भी होगी पूछताछ
पुलिस अध‍िकारियों का कहना है कि इस मामले में शक के घेरे में आए किसी भी शख्स से पूछताछ होगी, चाहे वह कितने ही बड़े पद पर क्यों न बैठा हो.

निकाह कराने वाले काजी की तलाश
रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के साथ तारा का निकाह कराने वाले काजी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. मामले में काजी से पूछताछ की जाएगी. काजी रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले बताए जाते हैं.

हवाला के जरिए होता था लेन-देन!
पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि तारा शाहदेव मामले में गिरफ्तार रंजीत कोहली के पास रुपये हवाला के जरिए तो नहीं आते थे. जांच के लिए पुलिस इडी या सीआईडी की मदद ले सकती है. रंजीत अपने पास बोरियों में भरकर आए रुपयों को कहां भेजता था, इसकी भी जांच होगी.

Advertisement

लड़कियों की सप्लाई करता था रंजीत
तारा शाहदेव के आरोप के मुताबिक, रंजीत लड़कियों की सप्लाई भी करता था. हालांकि रंजीत ने इस आरोप से इनकार किया है.

मंत्री ने किया रंजीत से परिचित होने से इनकार
तारा शाहदेव को धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित करने के आरोपी रंजीत ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि राज्य के नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान से उसका संबंध है. दूसरी ओर मंत्री ने उसके साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.

Advertisement
Advertisement