scorecardresearch
 

बसपा राज में पैसा बना राजनीति का लक्ष्य: सपा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारुढ़ बहुजन समाज पार्टी पर लोकतंत्र की परिभाषा ही बदल डालने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि बसपा राज में राजनीति की परिभाषा हो गयी है 'पैसे के लिए सरकार पैसे से चलने वाली सरकार पैसे के माध्यम से सरकार.'

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारुढ़ बहुजन समाज पार्टी पर लोकतंत्र की परिभाषा ही बदल डालने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि बसपा राज में राजनीति की परिभाषा हो गयी है 'पैसे के लिए सरकार पैसे से चलने वाली सरकार पैसे के माध्यम से सरकार.'

Advertisement

यादव ने संवाददाताओ से बातचीत में मायावती सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री सचिवालय पंचमतल पर भ्रष्टाचार की नीति बनती है और वह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.'

उन्होने मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगो की मूर्तियां उनके मरने के बाद लगायी जाती है मगर मुख्यमंत्री मायावती ने अपने जीवनकाल में ही अपनी सात-सात मूर्तियां लगवाई हैं. बसपा सरकार पर दो हजार एकड़ भूमि पर पार्कों एवं स्मारकों के निर्माण पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च कर डालने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि यदि यही पैसा गरीबो की दशा सुधारने के लिए खर्च होता तो प्रदेश की तस्वीर बदल सकती थी.

अखिलेश ने देश एवं प्रदेश की तमाम समस्याओ के लिए मुख्यत: कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के 'मिशन 2012' की चुटकी ली और कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार रोक पाने में विफल कांग्रेस और इसके महासचिव राहुल मिशन 2012 का ख्वाब देख रहे है. उन्होने महंगाई के साथ ही बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी कांग्रेस एवं केन्द्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जनता को संप्रग सरकार से उसके काम काज का हिसाब मांगना चाहिए.

Advertisement
Advertisement