सुनकर हैरान रह गए न? जी हां हवाई जहाज के घरेलू किराये से भी ज्यादा. ऐसा हुआ वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन की टिकटों की बिक्री में. एक अंग्रेजी अखबार ने बताया है कि बान्द्रा से वैष्णो देवी को जाने वाली प्रीमियम ट्रेन रेलवे के लिए खजाना साबित हो रही है.
इस ट्रेन की जब 20 अक्टूबर की बुकिंग खुली तो देखते ही देखते टिकटों के दाम चढ़ते चले गए. अखबार ने लिखा है कि एसी टू की टिकटें जिनका बेसिक किराया 3,880 रुपये है दोपहर होते ही 10,260 रुपये पर चली गई. डायनैमिक किराया पद्धति के कारण ऐसा हुआ. थ्री एसी की एक टिकट की कीमत बढ़ते-बढ़ते 6,600 रुपये हो गई जबकि इस रूट में किराया 2,915 रुपये ही है.
रेलवे के नियमों के अनुसार प्रीमियम ट्रेनों की टिकटों की अधिकतम कीमत बेस किराये से तीन गुना तक हो सकती हैं. इसका मतलब हुआ कि टू एसी के टिकट की अधिकतम कीमत 11,640 रुपये और थ्री एसी की 8,745 रुपये होगी.
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि स्लीपर क्लास के किराये वही थे यानी 1,290 रुपये. दरअसल यह सारी भीड़ दिवाली के कारण हो रही है और लोग इस समय यात्रा करने के लिए बेताब हैं. अखबार के मुताबिक मुंबई-दिल्ली प्रीमियम ट्रेन का किराया अधिकतम पर चला जाएगा. सोमवार को टू एसी का किराया 7,715 रुपये था जबकि बेस फेयर 3,225 रुपये था. थ्री एसी का किराया 6,485 पर जा पहुंचा था.