scorecardresearch
 

तरन तारन मामले में दो पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

पिछले सप्ताह छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली महिला की ही पिटाई करने के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X

पिछले सप्ताह छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली महिला की ही पिटाई करने के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

डीआईजी (बार्डर रेंज) परमराज ने बताया कि हैड कांस्टेबलों कारज सिंह और देविंदर सिंह को लड़की की पिटाई करने के मामले में संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि लड़की ने कहा कि अभी तक केवल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके साथ मारपीट की घटना में कुल आठ पुलिस वाले शामिल थे और सभी को सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए.

उसने कहा, ‘अगर मेरी मांग पूरी नहीं होती तो भूख हड़ताल करूंगी.’

Advertisement
Advertisement