पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार कहा कि तरन तारन में एक लड़की की पिटाई करने के दोषी पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त किए जाएंगे.
बादल ने यहां कहा, ‘एक तंत्र है, एक महिला की पिटाई करना गलत है. यह राज्य सरकार की नीति के खिलाफ है. जांच के बाद यदि पुलिस दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा.’ एक लड़की और उसके पिता के साथ पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर तब मार पीट की जब उन्होंने कुछ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने सरेआम लड़की से छेड़छाड़ की और उसपर अश्लील टिप्पणी की.
घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए बादल ने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी.
सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. शुरुआती जांच के बाद इस घटना में शामिल कथित रूप से संलिप्त दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.