scorecardresearch
 

CM तरुण गोगोई ने असम में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की वकालत की

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने जिला और ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को राज्य में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने जिला और ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को राज्य में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है.

Advertisement

‘असम में जिला एवं ब्लाक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों के लिए शैक्षणिक योजना और प्रशासन’ विषय पर बुधवार को दो दिवसीय राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोगोई ने अधिकारियों से शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करने और उर्जा लगाने को कहा.

उन्होंने कहा, ‘केवल नामांकन पर्याप्त नहीं है. शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास होने चाहिए. बच्चे हमारी सम्पत्ति हैं और इनकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है. राज्य का भविष्य आप पर निर्भर करता है.’ तरुण गोगोई ने कहा कि जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों के प्रदर्शन का ठीक ढंग से मूल्यांकन किया जाना चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चेताया कि उनके प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए ग्रेडिंग प्रणाली पेश की जायेगी.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement