असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' की ट्विटर पर तारीफ की है. हालांकि उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि इसके जरिए छह लाख गांवों को विकास के दायरे में लाने में 50 साल से ज्यादा का वक्त लग जाएगा.
कांग्रेस नेता गोगोई ने यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब मोदी की तारीफ को लेकर शशि थरूर विवादों में घिरे हैं और उन्हें सोमवार को पार्टी के प्रवक्ता पद से भी हटा दिया गया है. बहरहाल, गोगोई ने ट्विटर पर योजना की तारीफ करते हुए लिखा है, 'मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना तारीफ के काबिल है. लेकिन इसके जरिए देश के छह लाख गांवों को विकास के दायरे में लाने में 50 साल से ज्यादा का वक्त लग जाएगा.'
एक दूसरे ट्वीट में गोगोई ने लिखा है, 'यदि हम 'अच्छे दिन' और 'स्वच्छ भारत' देखना चाहते हैं तो योजना को जोरदार तरीके से अमल में लाना होगा.' मुख्यमंत्री ने इससे पहले मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान का भी स्वागत किया था और गुवाहाटी में साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लिया था.
Modi’s Saansad Adarsh Gram Yojana is laudable. However, it would take more than 50 years to cover 6 lakh villages in the country.
— Tarun Gogoi (@tarun_gogoi) October 13, 2014
The Yojana needs to be taken up in a vigorous manner if we want to see acche din and a clean India.
— Tarun Gogoi (@tarun_gogoi) October 13, 2014
गोगोई की इस पहल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी गोगोई की तारीफ की थी. गौरतलब है कि ग्रामीण भारत को विकसित करने के मकसद से मोदी ने पिछले हफ्ते सांसर्द आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत उन्होंने देश के लगभग सभी 800 सांसदों से कहा कि वे 2019 तक तीन गांवों को विकसित करने की जिम्मेदारी संभालें. यदि सभी सांसद तीन-तीन गांव को गोद लेते हैं तो 2019 तक करीब 2,500 गांव विकसित हो जाएंगे.