पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के लेटरहेड का उनके नकली हस्ताक्षर बनाकर इस्तेमाल करने के मामले में फरार आरोपी तरुण कुमार को मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि रमेश ने 2012 में अपने लेटरहेड का उनके नकली हस्ताक्षर के साथ वेटिंग रेलवे टिकट को कन्फर्म करवाने के लिए फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
आरोपी तरुण को मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद कोलकाता में अदालत के सामने पेश किया गया. अदालत ने तरुण को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. सीबीआई ने पिछले ढाई साल से फरार तरुण की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये का इनाम रखा था.
- इनपुट IANS