scorecardresearch
 

तरुण तेजपाल को कल बीमार मां से मुलाकात की अनुमति मिली

एक स्थानीय अदालत ने आज तहलका के संस्थापक संपादक और अपनी महिला सहयोगी के बलात्कार के आरोपी तरुण तेजपाल को कल उनकी बीमार मां से मिलने की अनुमति दे दी. फास्ट ट्रैक अदालत ने तेजपाल के प्रार्थना पत्र को अनुमति देते हुए कई शर्तें लगाईं.

Advertisement
X

एक स्थानीय अदालत ने आज तहलका के संस्थापक संपादक और अपनी महिला सहयोगी के बलात्कार के आरोपी तरुण तेजपाल को कल उनकी बीमार मां से मिलने की अनुमति दे दी. फास्ट ट्रैक अदालत ने तेजपाल के प्रार्थना पत्र को अनुमति देते हुए कई शर्तें लगाईं.

Advertisement

तेजपाल को उत्तरी गोवा में मोरिया गांव स्थित अपने निवास पर अपनी मां से मिलते समय इन शर्तों का पालन करना होगा. इससे पहले अदालत ने तेजपाल को 13 मार्च को उनकी मां से मिलने की इजाजत दी थी. तेजपाल ने दावा किया है कि उनकी मां ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त हैं और अपने जीवन के अंतिम चरण में हैं. इसी आधार पर उन्होंने अपनी मां से मिलने की अनुमति मांगी थी.

अदालत ने तेजपाल को कल एक घंटे तक मुलाकात की इजाजत देते हुए कहा कि यदि उन्हें फिर से मिलना होगा तो उन्हें इसके लिए नये सिरे से प्रार्थना पत्र देना होगा, जिस पर गुण दोष के आधार पर विचार किया जाएगा. अदालत ने तेजपाल को कल के लिए अनुमति देते हुए कहा कि मुलाकात के समय और स्थल पर जांच अधिकारी का प्रतिनिधि या स्वयं आईओ उपस्थित रहेगा.

Advertisement

आदेश में कहा गया कि उनके साथ जाने वाली सुरक्षा पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि बीमार मां से मिलने की आड़ में मित्रों या रिश्तेदारों के साथ मुलाकात कर इस अवसर की गरिमा को बिगड़ने नहीं दिया जाए. अदालत ने कहा कि आरोपी को निर्देश दिया जाता है कि वह समुचित मर्यादा और अनुशासन बरकरार रखें ताकि सुरक्षा पार्टी को असुविधा न हो.

साथ ही उसने कहा कि आरोपी को अपनी तरफ से मीडिया या किसी को भी संबोधित करने की अनुमति नहीं होगी. तेजपाल को गोवा में एक कार्यक्रम में अपनी एक कनिष्ठ महिला के साथ कथित बलात्कार के आरोप में पिछले साल 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से वह पणजी से करीब 40 किमी दूर वास्को कस्बे के सदा उपकारागार में बंद हैं.

Advertisement
Advertisement