यौन उत्पीड़न केस में तरुण तेजपाल को पणजी के सेशन कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से तेजपाल की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी.
तेजपाल को झटके पर झटका
कोर्ट से पहला बड़ा झटका लगा, तो तेजपाल को इसका खामियाजा गिरफ्तारी के रूप में भुगतना पड़ा. अब एक बार फिर तेजपाल को झटका लगा है. पुलिस ने तेजपाल को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी, ताकि उनसे गहराई से पूछताछ की जा सकी. इसके बाद कोर्ट ने तेजपाल को पुलिस रिमांड पर भेजे जाने का आदेश दिया. आज रविवार होने की वजह से उनकी पेशी Holiday कोर्ट में हुई.
हत्या के आरोपियों के साथ बिताई रात
इससे पहले, तेजपाल को लॉकअप में तीन दूसरे आरोपियों के साथ रात बितानी पड़ी. उनमें से दो मर्डर केस के आरोपी हैं. एक व्यक्ति वह है, जिसे एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. तेजपाल की निगरानी के लिए हवालात के बाहर अपराध शाखा ने अपने गार्ड्स तैनात किए हैं.
आखिर पहुंच ही गए हवालात
शनिवार को अग्रिम जमानत खारिज होते ही पुलिस ने तरुण तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया था. देर रात मेडिकल जांच के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया. पुलिसवालों से घिरे तेजपाल आखिरकार हवालात में पहुंच ही गए.
पुलिस हेडक्वार्टर के अंदर लॉकअप में रहे
गिरफ्तारी के बाद तेजपाल का पहला ठिकाना बना गोवा पुलिस का हेडक्वार्टर, जहां उन्हें इसी के अंदर लॉकअप में रखा गया. जिस हवालात में तेजपाल को रखा गया है, वहां सफाई का अच्छा इंतजाम नहीं है. इसकी चौकसी पुलिस महानिदेशक ऑफिस के जिम्मे है. वक्त के दागदार बादशाह बन चुके तेजपाल के लिए रात भारी थी. वैसे तो वे रात 9 बजे ही गिरफ्तार कर लिए गए थे, लेकिन उनकी रात की नींद उड़ी रही.
तेजपाल का मेडिकल चेकअप
गिरफ्तारी के 3 घंटे बाद पुलिस रात करीब साढ़े 12 बजे दोना पाउला के ऑफिस से तेजपाल को लेकर गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची. वहां कायदा-कानून के मुताबिक जरूरी मेडिकल चेकअप किया गया. अस्पताल के निकलते ही मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधे तेजपाल खामोशी से पुलिस की गाड़ी में बैठ गए.
रात में भी लगा रहा जमावड़ा
रात करीब 2 बजे पुलिस की गाड़ी तेजी से भागकर गोवा पुलिस के मुख्यालय में दाखिल हो गई. इधर तेजपाल से मिलने के लिए उनके वकील और बेकरार घरवाले गेट के बाहर इंतजार कर रहे थे. कोर्ट से मिली अनुमति के मुताबिक घरवालों ने उन्हें एक जोड़ी कपड़े दिए. कुछ ही पल बाद पुलिस ने तेजपाल तक उनका सामान पहुंचा दिया.
महिला सहकर्मी से रेप का आरोप
गौरतलब है कि तहलका पत्रिका के संस्थापक तरुण तेजपाल पर इस माह के शुरू में गोवा के एक फाइव स्टार होटल में अपनी पत्रिका द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान अपनी महिला सहकर्मी का 7 और 8 नवंबर को दो बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. तेजपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354A (महिला की मर्यादा भंग करना) और धारा 376 2K (अभिरक्षा में बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.