यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल ने गोवा पुलिस के आगे हाजिर होने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त मांगा है. आपको बता दें कि गोवा पुलिस ने पेशी के लिए तेजपाल को आज शाम 3 बजे तक का वक्त दिया था.
तेजपाल ने दलील दी है कि उन्हें पुलिस का समन देरी से मिला, ऐसे में आज शाम 3 बजे तक गोवा आ पाना संभव नहीं होगा. अब देखना होगा गोवा पुलिस उन्हें समय देती है या नहीं.
शोमा चौधरी के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
तेजपाल केस के विरोध में आज बीजेपी ने शोमा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान जो हुआ वह बेहद ही शर्मनाक था. बीजेपी नेता विजय जॉली ने शोमा चौधरी के घर बाहर कालिख पोत डाली. यही नहीं उन्होंने शोमा चौधरी के नाम के आगे काले रंग की कालिख से आरोपी भी लिख दिया और दूसरी तरफ पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही.
शोमा चौधरी का इस्तीफा
इस बीच, तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि शोमा पर तरुण तेजपाल को बचाने का आरोप लग रहा है. हालांकि शोमा ने बुधवार को तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वली महिला सहकर्मी के चरित्र पर लांछन लगाने की कोशिश करने के आरोप का खंडन किया.
शोमा चौधरी भी गिरफ्तार होः गोवा महिला आयोग
शोमा चौधरी ने भले ही तहलका के मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया हो पर उनपर हमले तेज होते जा रहे है. गोवा महिला आयोग ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. गोवा महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या सेठ ने कहा कि शोमा चौधरी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती. उसने पीड़ित का चरित्र हनन किया है. गोवा पुलिस को उसे भी गिरफ्तार करना चाहिए.