गोवा की एक अदालत ने 'तहलका' पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है.
देश के जाने-माने पत्रकार तेजपाल ने जमानत के लिए बम्बई हाईकोर्ट में पहले ही अपील कर रखी है. उन्हें पिछले साल नवंबर में गोवा में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान कथित रूप से अपनी जूनियर सहयोगी के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तब से तेजपाल पुलिस हिरासत और न्यायिक हिरासत में दो महीने बिता चुके हैं.
गौरतलब है कि तेजपाल को पणजी से 35 किलोमीटर दूर स्थित वास्को के सदा उप कारागार में रखा गया है.