scorecardresearch
 

तरुण तेजपाल की मां का निधन

रेप के आरोपी 'तहलका' के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की मां शकुंतला तेजपाल का रविवार शाम निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं.

Advertisement
X
Tarun Tejpal
Tarun Tejpal

रेप के आरोपी 'तहलका' के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की मां शकुंतला तेजपाल का रविवार शाम निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं.

Advertisement

तेजपाल के वकील ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं. शकुंतला ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और उत्तर गोवा के मोइरा में तेजपाल के आवास में रह रही थीं.

तेजपाल के वकील संदीप कपूर ने पीटीआई से कहा, 'उनका तेजपाल के गोवा स्थित आवास में कल शाम निधन हो गया. अभी यह फैसला लिया जाना है कि उनका अंतिम संस्कार गोवा में होगा या दिल्ली में.'

शकुंतला को मापुसा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई. तेजपाल के वकील पणजी में त्वरित अदालत में जाएंगे ताकि तेजपाल को अपनी मां का अंतिम संस्कार करने की इजाजत मिल सके. तेजपाल के एक अन्य वकील रौनक राव ने कहा, हम अब अदालत में जाएंगे. हमें कल रात करीब 9 बजे (तेजपाल की मां के) निधन की सूचना मिली.

Advertisement

अदालत ने तेजपाल को उनकी बीमार मां से मिलने के लिए दो बार इजाजत दी थी. उन्हें अपनी मां से एक बार मिलने की इजाजत तब दी गई थी जब वह मापुसा कस्बे में अस्पताल में भर्ती थीं और उन्हें दूसरी बार तब इजाजत दी गई थी जब वह गोवा में उनके आवास पर थीं. तेजपाल अपनी एक महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बीते 30 नवंबर से जेल में हैं.

Advertisement
Advertisement