मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए सामाजिक कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड की आरोपी जाहिदा परवेज ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं तरुण विजय व ध्रुव नाराणय सिंह की भी संलिप्तता का आरोप लगाया है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आई जाहिदा से जब संवाददाताओं ने पूछा कि शेहला हत्याकांड में भाजपा के सांसद तरुण विजय व विधायक ध्रुव नारायण सिंह की क्या भूमिका है, तब जाहिदा ने कहा कि इस हत्याकांड में दोनों नेताओं की संलिप्तता रही है. जाहिदा के इस बयान के बाद राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है.
मालूम हो कि जाहिदा और सबा पहले भी कई आरोप लगा चुकी हैं. पिछले दिनों सबा फारुकी ने आरोप लगाया था कि सीबीआई शेहला मसूद हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बचा रही है. तब उसने किसी का नाम नहीं लिया था. वहीं दूसरी ओर जाहिदा ने 'डी' नामक व्यक्ति से भावनात्मक रिश्ते का खुलासा किया था मगर यह डी नाम का व्यक्ति कौन है यह उसने नहीं बताया था.
सीबीआई न्यायालय में जाहिदा के साथ सबा फारुकी, शाकिब अली, इरफान व ताबिश को भी पेश किया गया. सभी आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है. सीबीआई ने पिछले दिनों सबा फारुकी व जाहिदा के पास से मोबाइल मिलने का हवाला देते हुए न्यायालय से मांग की थी कि इन दोनों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं दी जाए. न्यायालय ने सीबीआई की यह मांग स्वीकार कर ली.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अगस्त में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या भोपाल स्थित उनके घर के बाहर कार में बैठते समय गोली मारकर कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. साथ ही भाजपा के नेताओं पर मामले की शुरुआत से ही उंगली उठ रही है.