scorecardresearch
 

शेहला हत्याकांडः भाजपा सांसद तरुण विजय से होगी पूछताछ

सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता शेहला मसूद की गत दिनों हुई हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है. अब तक सुराग तलाश रही मध्य प्रदेश पुलिस अब इस मामले में जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद तरुण विजय से पूछताछ करने की तैयारी में है वहीं कांग्रेस ने इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग तेज कर दी है.

Advertisement
X
शेहला मसूद
शेहला मसूद

सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता शेहला मसूद की गत दिनों हुई हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है. अब तक सुराग तलाश रही मध्य प्रदेश पुलिस अब इस मामले में जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद तरुण विजय से पूछताछ करने की तैयारी में है वहीं कांग्रेस ने इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग तेज कर दी है.

Advertisement

देखें कैसे शेहला मसूद की निर्मम हत्या की गई
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि यदि राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है तो वह इसे संज्ञान में लेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी.

मध्य प्रदेश पुलिस के मुताबिक मसूद के फोन के ब्योरे से पता चला है कि उसकी 15 और 16 अगस्त को तरुण विजय से बातचीत हुई थी. ज्ञात हो कि 16 अगस्त को मसूद की हत्या कर दी गई थी.

भोपाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय यादव ने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ की जानी है, उसमें तरुण विजय का भी नाम है. लिहाजा पुलिस दिल्ली जाकर उनसे पूछताछ करेगी.

इस बीच, खुद तरुण विजय ने पत्रकारों से चर्चा में स्वीकार किया कि वह मसूद को जानते थे. उन्होंने कहा, ‘मसूद एक बहादुर आरटीआई कार्यकर्ता थी. हम उसे जानते थे. कई परियोजनाओं में वह हमारे साथ काम कर चुकी है. वह मेरी अच्छी दोस्त भी थी. कई मौकों पर अहम मुद्दों पर हमारे बीच चर्चा भी होती थी.’

Advertisement

विजय ने कहा, ‘16 अगस्त को जिस दिन अन्ना हजारे को गिरफ्तार किया गया था, उस दिन भी सुबह 9.30 बजे अन्ना हजारे के आंदोलन के बारे में मेरी उससे बातचीत हुई थी.’

उन्होंने कहा, ‘मसूद की हत्या बहुत दुखद है. इससे हमें धक्का पहुंचा है. हम न्याय चाहते हैं.’

पढ़ें: शैहला मसूद की मौत की जांच के लिए कोलकाता भेजा जाएगा नमूना

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मसूद की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

दिग्विजय ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अब चूंकि इस मामले में तरुण विजय का नाम सामने आ गया है, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘मसूद की बहुत निर्ममता से हत्या की गई. उसकी जिस तरीके से हत्या हुई वह बहुत चौंकाने वाला है. दिनदहाड़े 11-12 बजे उसकी हत्या कर दी गई, वह भी उस इलाके में जहां शहर की नामचीन हस्तियां रहती थी. इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए.’

इस बीच, चिदम्बरम ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह बहुत गम्भीर मामला है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार को इसके लिए सीबीआई को पत्र लिखना चाहिए और यदि उसने पत्र लिखा है तो सीबीआई केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा के बाद मामले में आवश्यक कदम उठाएगी.’

Advertisement

मसूद की हत्या की जांच में पुलिस को भले ही कुछ हाथ न लगा हो लेकिन इसने सत्तारूढ़ भाजपा की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की नजर जिन लोगों पर है, उनमें पार्टी के कई प्रमुख नेता भी शामिल हैं.

पढ़ें शेहला मसूद हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश
पुलिस इस हत्याकांड में अब तक 30 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह भी शमिल हैं. सिंह ने बताया कि वह पुलिस में अपना बयान दर्ज करा चुके हैं.

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि जिन लोगों से सम्पर्क होने की बात सामने आ रही है. पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है. जिन लोगों से पूछताछ हो रही है, उनमें से कुछ लोग पार्टी से जुड़े भी हैं. पार्टी इतनी मजबूत है कि किसी मामले में कुछ नेताओं से पूछताछ से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

शेहला मसूद के पिता सुलतान मसूद अब तक चल रही जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि वह नतीजा चाहते हैं, इनाम आदि घोषित करने से कुछ नहीं होता है. साथ ही वह भी मानते हैं कि शेहला व तरुण विजय का परिचय था.

Advertisement
Advertisement