विवादों के लिए मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक बार फिर चौंकाने वाला ट्वीट किया है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है.
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरा ब्वॉयफ्रेंड मुझसे उम्र में 20 साल छोटा है. इट्स कूल.' 52 साल की तस्लीमा ने सरकार से भारत में लंबे समय तक रहने का परमिट मांगा है. तस्लीमा ने अगस्त महीने में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर भारत में रहने की इजाजत मांगी थी. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें राजनाथ सिंह ने भरोसा दिलाया है कि इस मसले पर सरकार जल्द निर्णय करेगी.
बहरहाल, उनके वीजा एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन प्रोसेस चल रहा है. वह टेंपरेरी वीजा पर रह रही हैं. माना जा रहा है कि वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद सरकार कोई स्थायी फैसला लेगी.