टाटा सन्स ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया है. चयन समिति ने चार महीनों के लिए रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है. अब नया चेयरमैन कौन होगा, इसका फैसला करने के लिए एक समिति बना दी गई है.
मुंबई में सोमवार को हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया. नए चेयरमैन के चुनाव के लिए एक चयन समिति बना दी गई है. इस समिति में रतन एन टाटा, वेनु श्रीनिवासन, अमित चंद्रा, रोनेन सेन और लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य शामिल हैं. समिति को चार महीनों नया अध्यक्ष चुनना है.
साइरस पल्लौंजी मिस्त्री को 28 दिसंबर, 2012 को टाटा का चेयरमैन बनाया गया था. मिस्त्री ने छठें चेयरमैन के तौर पर ग्रुप में कार्यभार संभाला था.
#TataSons removes #CyrusMistry as Chairman; #RatanTata interim Chairman for 4 months. Search panel to look for replacement. (File Pic) pic.twitter.com/UbWbNUWsoQ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2016
मिस्त्री को पद से हटाए जाने पर टाटा ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, ' बोर्ड ने अपनी सामूहिक बुद्धि और टाटा ट्रस्ट के शेयरहोल्डरों की सलाह पर यह फैसला किया है. टाटा सन्स और टाटा ग्रुप के बेहतरी के लिए यह बदलाव जरूरी था.'