टाटा उद्योग समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) विदेश जाने के इच्छुक लोगों को एक से तीन दिन के अंदर पासपोर्ट मुहैया कराएगी. यह व्यवस्था अगले वर्ष मार्च से शुरू होगी.
विदेश मंत्रालय और टीसीएस ने सोमवार को यहां एक करार पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत अब यह निजी कंपनी देशभर में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्रों के जरिए एक से तीन दिन के अंदर पासपोर्ट उपलब्ध कराएगी. सामान्य वर्ग में पासपोर्ट बनने के लिए इसके पूर्व पुलिस छानबीन में कुछ समय लगेगा.
इस समय पासपोर्ट बनने में सामान्य वर्ग में एक एक से डेढ़ महीना तथा तत्काल वर्ग में एक दो सप्ताह लग जाते हैं. टीसीएस की पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट करीब 10 अरब रुपये की होगी. विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने इस अवसर पर कहा कि पासपोर्ट जारी करने का अधिकार विदेश मंत्रालय के पास रहेगा लेकिन पासपोर्ट तैयार करने तथा लोगों तक पहुंचाने का काम टीसीएस करेगी.
उन्होंने इस करार को सरकारी और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग का एक उदाहरण बताया. टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस रामदुराई ने कहा कि कंपनी इस काम को राष्ट्रीय महत्व का मानती है तथा वह विश्वस्तरीय विश्वसनीयता के साथ इस दायित्व का निर्वाह करेगी.