scorecardresearch
 

शराब, तंबाकू और फिल्मों के कारोबार में नहीं उतरेंगे टाटा

टाटा समूह ने कहा है कि वह शराब, तंबाकू या फिल्म के कारोबार में नहीं उतरेगा. करीब 70 अरब डालर के राजस्व वाले टाटा समूह की नीति रही है कि वह इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करेगा.

Advertisement
X

Advertisement

टाटा समूह ने कहा है कि वह शराब, तंबाकू या फिल्म के कारोबार में नहीं उतरेगा. करीब 70 अरब डालर के राजस्व वाले टाटा समूह की नीति रही है कि वह इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करेगा.

टाटा संस के निदेशक जे जे ईरानी ने एक सम्मलेन के मौके पर कहा, ‘‘टाटा तंबाकू, शराब या बालीवुड में निवेश नहीं करेंगे.’’ ईरानी ने हालांकि स्पष्ट किया कि मनोरंजन क्षेत्र पर पाबंदी की नीति का मतलब सिर्फ फिल्मों से है.

टाटा समूह का म्यूचुअल फंड टाटा सेलेक्ट इक्विटी फंड देश का पहला ऐसा फंड है, जिसने शराब या तंबाकू क्षेत्र में निवेश नहीं किया है. इस्पात उद्योग के बारे में ईरानी ने कहा कि लौह अयस्क का निर्यात नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरस में सुधार हो रहा है पर पश्चिम में समस्या की वजह से उत्पादन कम बना हुआ है. टाटा स्टील के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगले साल तक उसकी उत्पादन क्षमता एक करोड़ टन की हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement