scorecardresearch
 

रतन टाटा और अख‍िलेश सरकार ने साइन किया MoU

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार और उद्योगपति रतन टाटा ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन हुआ है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर सीएम और टाटा के बीच अलग-अलग एमओयू साइन किए गए हैं.

Advertisement
X
यूपी सरकार और रतन टाटा के बीच साइन हुए एमओयू
यूपी सरकार और रतन टाटा के बीच साइन हुए एमओयू

Advertisement

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार और उद्योगपति रतन टाटा ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन हुआ है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर सीएम और टाटा के बीच अलग-अलग एमओयू साइन किए गए हैं.

इन मुद्दों पर साइन हुए एमओयू
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और टाटा ट्रस्ट के बीच जिन मुद्दों पर एमओयू साइन किए गए हैं, उनमें स्वास्थय, कुपोषण, एजुकेशन और सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि रतन टाटा इसी तरह यूपी आते रहें और सबका मनोबल बढ़ाते रहें .

टाटा के साथ मिलकर होगा यूपी का विकास
रतन टाटा ने कहा कि 'एसपी सरकार यूपी के विकास के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरे दोस्त हैं और यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है. यूपी में तेजी से विकास हो रहा है. ये राज्य देश में उभरकर सामने आ रहा है.' उन्होंने कहा कि हम यूपी के विकास के लिए अपना समय, ऊर्जा और सभी प्रयास लगाएंगे. रतन टाटा की कंपनी टाटा ट्रस्ट ने यूपी सरकार के साथ कुछ बड़े एमओयू भी साइन किए. सीएम ने कहा, 'हम टाटा के मार्गदर्शन से यूपी का विकास करेंगे और हमें उम्मीद है कि रतन टाटा यूपी में विकास में अपना योगदान देगें.'

Advertisement

इस तरह होगा बदलाव
अखिलेश ने कहा कि लोगों के सहयोग से सरकार के स्तर पर जो जितना संभव होगा, कोशिश चलती रहेगी. मैं समझता हूं कि इसी तरह आपका सहयोग और इसी तरह हम लोगों के साथ और जो सरकार के स्तर पर सहयोग हो सकता है वो हम लोग करते रहेगें. क्योंकि अपके सहयोग से और एमओयू से जब लोगो के बीच में जानकारी जाएगी तो लोगो के जीवन में बहुत सारा बदलाव आ सकता है.

Advertisement
Advertisement