मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह अजीब नजारा देखने को मिला, जब टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन कर कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज से स्वदेश लौटे. सुबह टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे वहां मौजूद लोगों ने उनकी जमकर हूटिंग की.
लोगों ने सबसे ज्यादा गुस्सा रवींद्र जडेजा पर उतारा. यहां तक की विनय कुमार को भी लोगों के ताने सुनने पड़े. रोहित शर्मा किसी तरह एयरपोर्ट से बाहर तो निकले, लेकिन वो भी नजरें झुकाकर. इन खिलाड़ियों के साथ जहीर खान भी मुंबई पहुंचे, लेकिन वो पिछले दरवाजे से निकल गए.
इस बीच टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, गौतम गंभीर और आशीष नेहरा भी स्वदेश लौट आए हैं. ये सभी खिलाड़ी सीधे दिल्ली पहुंचे हैं. खेल-प्रेमियों ने अब ठान लिया है, बहुत हो गई क्रिकेटरों की पूजा. अब उन्हें खराब खेल के लिए अपने फैन्स को जबाव देना ही होगा.