scorecardresearch
 

टीसीएस के CEO चंद्रशेखरन हो सकते हैं मिस्त्री की जगह पर टाटा की पसंद

हालांकि, पेप्सी की प्रमुख इंद्रा नूई, वोडाफोन ग्रुप के पूर्व हेड अरुण सरीन और टाटा रिटेल यूनिट ट्रेंट के चेयरमैन नोएल टाटा के नाम की भी चर्चा है. इसके अलावा टाटा में ही सीईओ रहे एस रामादोराई का नाम भी संभावित की सूची में माना जा रहा है.

Advertisement
X
रतन टाटा
रतन टाटा

Advertisement

साइरस मिस्त्री को टाटा के चैयरमैन पद से हटाने के बाद उनकी जगह भरने के लिए नए नामों पर कयास शुरू हो गए हैं. अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा सहित पांच लोगों की टीम पर नए चेयरमैन को ढूंढ़ने की जिम्मेदारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेयरमैन पद के लिए इंटर्नल कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ एन चंद्रशेखरन टाटा की पसंद हो सकते हैं. मिस्त्री को हटाने के बाद चंद्रशेखरन को बोर्ड में भी लाया गया.

हालांकि, पेप्सी की प्रमुख इंद्रा नूई, वोडाफोन ग्रुप के पूर्व हेड अरुण सरीन और टाटा रिटेल यूनिट ट्रेंट के चेयरमैन नोएल टाटा के नाम की भी चर्चा है. इसके अलावा टाटा में ही सीईओ रहे एस रामादोराई का नाम भी संभावित की सूची में माना जा रहा है. रामादोराई के बारे में बीते दिनों ये भी खबर आई थी कि उन्होंने सरकार के स्किल डेवलपमेंट एजेंसी एनएसडीए और एएसडीसी से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

तमाम दूसरे कैंडिडेट्स के बीच चंद्रशेखरन को इग्नोर करना टाटा के लिए मुश्किल होगा. 53 साल के चंद्रशेखरन टाटा की वैल्यूएबल कंपनी के प्रमुख हैं. हालांकि, टाटा की दूसरी कंपनियों के प्रमुखों के बीच सिर्फ जगुआर लैंड रोवर के 61 साल के जर्मन बॉस रैफ स्पेथ ही चंद्रशेखरन को टक्कर दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement