scorecardresearch
 

टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू नए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

टीडीपी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू नए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ रविवार को एक भव्य समारोह में लेंगे. राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन वियजवाड़ा और गुंटूर के बीच नागार्जुन नगर में शाम 7 बजकर 27 मिनट पर होने वाले समारोह में चंद्रबाबू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

Advertisement
X
एन चंद्रबाबू नायडू
एन चंद्रबाबू नायडू

तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू नए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ रविवार को एक भव्य समारोह में लेंगे. राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन वियजवाड़ा और गुंटूर के बीच नागार्जुन नगर में शाम 7 बजकर 27 मिनट पर होने वाले समारोह में चंद्रबाबू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

Advertisement

कुछ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी लेकिन उनकी संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है. सूत्रों ने कहा कि 15 केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के छह मुख्यमंत्रियों, फिल्म स्टार और लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे बीजेपी नेताओं सहित कई हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगी.

गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओड़िशा, पंजाब और गोवा के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है. मुख्य सचिव आई. वाई. आर. कृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक जे. वी. रामुदु के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी को निजी तौर पर शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया है लेकिन वे शामिल नहीं होंगे. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद चंद्रबाबू एक फाइल पर दस्तखत करेंगे जो किसानों के फसल ऋण को माफ किए जाने से संबंधित है और महिला स्वयंसहायता समूहों के ऋण भी माफ किए जाएंगे. बहरहाल इसके बाद ऋण माफ करने के तरीके पर काम होगा.

Advertisement

चुनाव प्रचारों में चंद्रबाबू फसल कर्ज माफ करने की बात करते रहे हैं. टीडीपी सूत्रों ने कहा कि वह एक और फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जो पूरे राज्य में बेल्ट दुकानें (गांवों में शराब की अवैध दुकानें) बंद करने से संबंधित हैं. इस अवसर पर एनटीआर सुजाला को भी मंजूरी दिए जाने की संभावना है जो ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित पेयजल आपूर्ति योजना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement