scorecardresearch
 

50 लाख की रिश्वत की पेशकश के आरोप में पकड़े गए TDP विधायक

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने टीडीपी विधायक रेवनाथ रेड्डी को मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन को कथित रूप से 50 लाख रुपये की रिश्वत देने की पेशकश करते हुए पकड़ा. यह पेशकश विधान परिषद में सोमवार को होने वाले चुनाव के दौरान टीडीपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के एवज में की गई थी.

Advertisement
X
टीडीपी विधायक रेवनाथ रेड्डी की फाइल फोटो
टीडीपी विधायक रेवनाथ रेड्डी की फाइल फोटो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने टीडीपी विधायक रेवनाथ रेड्डी को मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन को कथित रूप से 50 लाख रुपये की रिश्वत देने की पेशकश करते हुए पकड़ा. यह पेशकश विधान परिषद में सोमवार को होने वाले चुनाव के दौरान टीडीपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के एवज में की गई थी.

Advertisement

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'रेवनाथ रेड्डी और उनका सहयोगी पांच करोड़ रुपये के सौदे के तहत 50 लाख रुपये की रिश्वत देने गए थे. रेड्डी ने स्टीफेंसन के मित्र को 50 लाख रुपये का भुगतान करने की पेशकश की थी.' उन्होंने बताया कि नगद राशि देने के लिए टीडीपी विधायक और उनका सहयोगी सिकंदराबाद स्थित स्टीफेंसन के आवास पर गए थे. उसी दौरान एसीबी ने उन्हें पकड़ा.

अधिकारी ने बताया, 'मतदान के बाद बाकी के साढ़े चार करोड़ रुपये का भुगतान होना था. रेड्डी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच चल रही है.' यह पूछने पर कि क्या टीडीपी विधायक को गिरफ्तार किया गया है, एसीबी के अधिकारी ने कहा, 'इसका फैसला अधिकारी करेंगे. अभी तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है. हमें कानूनी सलाह लेनी होगी.' एसीबी के अधिकारी ने बताया कि विधायक रेवनाथ रेड्डी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

इस बीच विधायक रेड्डी ने आरोप लगाया कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है. उन्होंने कहा, 'तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने मुझे इसमें फंसाया है.' टीडीपी विधायक ने कहा कि वह इस मामले में लड़ेंगे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement