आज फिर लोकसभा नहीं चल सकी. वजह बना तेलंगाना का मुद्दा. पर आज लोकसभा में कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण एक बार फिर संसद की मर्यादा को धक्का लगा है.
दरअसल, आज जब संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने सदन में 11 सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव रखा, जोरदार हंगामा शुरू हो गया. जिन 11 सांसदों के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव लाया गया उसमें 7 सांसद कांग्रेस पार्टी के हैं और 4 टीडीपी के. निलंबन प्रस्ताव पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया. बीजेपी, लेफ्ट, जेडीयू और सपा ने इसके खिलाफ जोरदार हंगामा किया.
वहीं, टीडीपी सांसदों ने विरोध करने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया. टीडीपी के कुछ सांसद वेल में जा पहुंचे और लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार की टेबल पर लगी माइक को खींच डाला.
सांसद एन शिवप्रसाद ने तो हैरान करने वाली हरकत कर डाली. उन्होंने पॉकेट से हंटर निकाला और खुद को मारने लगे. ये सब लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के सामने हो रहा था. हालांकि, टीडीपी सांसद ने जो किया उसका कोई वीडियो फुटेज नहीं है. पर लोकसभा में कार्यवाही के दौरान मौजूद सभी सांसदों और मीडियाकर्मियों ने ऐसा होते देखा.
इन सबके बीच लोकसभा में जोरदार हंगामा जारी रहा. सरकार द्वारा लाया निलंबन प्रस्ताव पास नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही 23 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गई.