आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी केंद्र सरकार से नाराज है. शुक्रवार को टीडीपी ने एनडीए से अपना समर्थन वापस ले लिया और सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. टीडीपी सांसद इसी मांग को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं, इसी कड़ी में शुक्रवार को टीडीपी सांसद एन शिवाप्रसाद मछुआरे के वेश में संसद पहुंचे.
मौजूदा बजट सत्र में शिवाप्रसाद ने विरोध के अलग-अलग तरीकों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन आज मुछआरा बनकर आए शिवाप्रसाद ने कहा कि वो इस जाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पकड़ने के लिए आए हैं.
'आजतक' से बातचीत में टीडीपी सांसद ने कहा, 'मोदी साहब संसद में नहीं दिखते, विदेश घूमते हैं, पब्लिक को क्या चाहिए वो नहीं करते, इसलिए मैं उन्हें पकड़ना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा कि मोदीजी को पकड़कर सीख देना चाहता हूं, क्योंकि उन्हें जनता को सुरक्षित करना चाहिए, जनता ने उन्हें विदेश घूमने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया है.
इससे पहले भी चित्तुर से टीडीपी सांसद शिवाप्रसाद नए-नए तरीकों से सदन के बाहर अपना विरोध जता चुके हैं. कभी वो कृष्ण के अवतार में नजर आते हैं तो कभी बाबा साहेब अंबेडकर की वेशभूषा में संसद पहुंचते हैं.
बजट पेश होने के बाद से ही टीडीपी ने केंद्र सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपना रखा है. टीडीपी ने केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है. पार्टी आंध्र के लिए विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज देने की मांग पर अड़ी है. इसी क्रम में पहले कैबिनेट से टीडीपी के दो सांसदों ने इस्तीफा दे दिया और फिर सरकार से अपना समर्थन भी वापस ले लिया है.