तेलंगाना राज्य के विरोध में टीडीपी सांसद हर दिन प्रदर्शन करने के अनोखे तरीके निकाल रहे हैं. कभी हंटर से खुद को मारना तो कभी इंदिरा गांधी का मुखौटा पहनकर संसद पहुंच जाना. हर दिन तेलगूदेशम पार्टी के सांसद विरोध जताने के लिए नए नुस्खों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
दरअसल, आज सुबह से ही चार टीडीपी सांसद संसद भवन की सीढ़ियों पर भजन कीर्तन कर रहे हैं. ये सांसद बाकायदा झाल-मंजीरा लेकर पहुंचे हैं.
ये सांसद उन सीढ़ियों पर बैठे हैं जो संसद में जाने का मुख्य रास्ता है. चारो सांसद लगातार झाल-मंजीरा बजा रहे हैं, और तेलंगाना गठन के फैसले का विरोध कर रहे हैं. इन सांसदों ने Save Andhra की तख्तियां भी अपने पास रखी हुई हैं.
जब हंटर से खुद को मारने लगे थे सांसद एन शिवप्रसाद
दरअसल, 22 अगस्त को लोकसभा में आंध्र प्रदेश के 12 सांसदों के निलंबन प्रस्ताव को लेकर हंगामा मच रहा था. उस दौरान टीडीपी सांसदों ने विरोध करने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया. टीडीपी के कुछ सांसद वेल में जा पहुंचे और लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार की टेबल पर लगी माइक को खींच डाला. सांसद एन शिवप्रसाद ने तो हैरान करने वाली हरकत कर डाली. उन्होंने पॉकेट से हंटर निकाला और खुद को मारने लगे. ये सब लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के सामने हो रहा था. हालांकि, टीडीपी सांसद ने जो किया उसका कोई वीडियो फुटेज नहीं है. पर लोकसभा में कार्यवाही के दौरान मौजूद सभी सांसदों और मीडियाकर्मियों ने ऐसा होते देखा था.
इंदिरा गांधी का मुखौटा पहनकर संसद पहुंचे एन शिवप्रसाद
टीडीपी सांसद एन शिवप्रसाद 2 सितंबर को लोकसभा में इंदिरा गांधी का मुखौटा पहनकर पहुंच गए. हालांकि वे विवादों में फंस गए. उन पर संदीप दीक्षित ने लोकसभा के अंदर गंदी भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया. पर गौर करने वाली बात यह है कि एन शिवप्रसाद और बीजेपी ने भी संदीप दीक्षित पर टीडीपी सांसदों को धमकी और गाली देने का आरोप लगाया था.