scorecardresearch
 

5 सितंबर को शिक्षक दिवस नहीं, अब 'गुरुत्सव' कहिए!

हम और आप बचपन से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस या फिर टीचर्स डे के तौर पर जानते और मनाते हैं.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

हम और आप बचपन से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस या फिर टीचर्स डे के तौर पर जानते और मनाते हैं. पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय अब ऐसा नहीं मानता. राधाकृष्णन की 126वीं जयंती पर मंत्रालय की ओर से जारी सर्कुलर में इस शब्द का जिक्र ही नहीं है. मानव संसाधन मंत्रालय ने इस मौके पर 23 भाषा में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसे गुरुत्सव 2014 के नाम से जाना जाएगा. यह खबर अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने दी है.

Advertisement

मंत्रालय के इस सर्कुलर के बाद शिक्षाजगत से जुड़े कई लोगों का मानना है कि बीजेपी धीरे-धीरे शिक्षा के भगवाकरण में जुट गई है. इस बदलाव पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा. उन्हें डर है कि कहीं उन्हें बीजेपी विरोधी और राष्ट्र विरोधी करार ना दिया जाए.

विदर्भ के कांग्रेस नेता नितिन राउत ने इस बदलाव पर सीधे तौर पर टिप्पणी तो नहीं की. लेकिन यह माना कि बीजेपी धीरे-धीरे आरएसएस के एजेंडे को अमलीजामा पहना रही है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी बहुत जल्द ही पूरी शिक्षा व्यवस्था का भगवाकरण कर देगी.'

नागपुर के स्कूल यूनियन के एक लीडर ने अखबार से कहा, बीजेपी भगवाकरण के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है. अभी ये सारी चीजें मामूली बदलाव लग रही हैं, पर यह शुरुआत है. अगर वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत जाते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा.

Advertisement
Advertisement