ऑस्ट्रेलियाई वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया में वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की वापसी हुई है जबकि राहुल द्रविड़ और आरपी सिंह को छुट्टी दे दी गई है. यह टीम पहले दो वनडे के लिए घोषित की गई है.
सुदीप त्यागी नया चेहरा
बीसीसीआई के अनुसार युवराज सिंह का वनडे में खेलना उनके फिटनेश के ऊपर निर्भर होगा. टीम इंडिया में नये चेहरे के रुप में सुदीप त्यागी को शामिल किया गया है.
पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, मुनाफ पटेल, सुदीप त्यागी.