अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने आज अगले महीने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्राफी के लिये भारत की 15 सदस्यीय एक दिवसीय टीम में वापसी की.
द्रविड़ और तेंदुलकर की हुई वापसी
अक्तूबर 2007 में आखिरी वनडे खेलने वाले 36 वर्षीय द्रविड़ को दोनों टूर्नामेंटों में बल्लेबाजी आक्रमण मजबूत बनाने के लिये टीम में जगह दी गई. चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की भी टीम में वापसी हुई है. लेग स्पिनर अमित मिश्रा को प्रज्ञान ओझा की जगह मौका दिया गया. बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने आज टीम की घोषणा की जिसमें कोई नया चेहरा नहीं है. इसमें आठ बल्लेबाजों, चार तेज गेंदबाजों, दो स्पिनरों और यूसुफ पठान के रूप में एक हरफनमौला को मौका दिया गया है.
सुरेश रैना की भी मिली टीम में जगह
मुंबई के खब्बू बल्लेबाज अभिषेक नायर ने अपनी जगह बरकरार रखी है जबकि रोहित शर्मा को बाहर करके सुरेश रैना को जगह दी गई है. रैना अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा सके थे. कृष्णामाचारी श्रीकांत की अध्यक्षता वाली चयन समिति का आज यहां चिदंबरम स्टेडियम में हुई बैठक के बाद आठ से 14 सितंबर तक होने वाले श्रीलंका दौरे और 22 सितंबर से पांच अक्तूबर तक चैम्पियंस ट्राफी के लिये टीम का चयन किया गया.
15 सदस्यीय टीम-
त्रिकोणीय श्रृंखला और चैम्पियंस ट्राफी के लिये भारतीय एक दिवसीय टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, आर पी सिंह, इशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा और आशीष नेहरा.