scorecardresearch
 

अब भी नंबर एक है टीम इंडिया: सचिन

ट्वेंटी-20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रही भारतीय टीम का बचाव करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया ‘अब भी नंबर एक’ है.

Advertisement
X

ट्वेंटी-20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रही भारतीय टीम का बचाव करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया ‘अब भी नंबर एक’ है.

Advertisement

गैर क्रिकेट समारोह के लिए चंडीगढ आए सचिन ने टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने वाली धोनी एंड कंपनी का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को केवल बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने का ज्यादा अभ्‍यास करने की जरूरत है.

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सहित पूरी टीम की वेस्टइंडीज में टी 20 विश्व कप में खराब क्रिकेट खेलने और मैदान में कई विवादास्पद निर्णय लेने के कारण आलोचना की जा रही है.

आईपीएल के तीसरे सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और उनका इस प्रारूप में लौटने का कोई इरादा नहीं है. इस विश्व कप के दौरान भी टीम ने उनकी कमी महसूस की.

Advertisement
Advertisement