शुरूआती दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब मंगलवार को श्रीलंका से तीसरा वनडे भी जीत कर पांच मैचों की क्रिकेट सीरीज पर कब्जा जमाने पर लगी हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शुरू के दो मैच जीत कर सीरीज में बढ़िया आगाज किया. भारत को प्रेमदासा स्टेडियम में शनिवार को श्रीलंका पर सीरीज के दूसरे डे-नाइट मैच में कड़े संघर्ष के बाद केवल 15 रन से जीत मिल पाई थी.
भारत के कप्तान धोनी इस संघर्षपूर्ण जीत के बाद मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ बिजली के दूधिया प्रकाश में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मैच में किसी तरह की कोताही कतई नहीं बरतना चाहेंगे.
टीमें:
भारत:
महेंद्र सिंह धोनी [कप्तान], गौतम गंभीर, रविंदर जडेजा, जहीर खान, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनफ पटेल, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह.
श्रीलंका:
महेला जयवर्धने [कप्तान], कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, उपल थरंगा, चामरा कापूगेदारा, जेहान मुबारक, तिलकरत्ने दिलशान, थिलिना कदाम्बी, मुथैया मुरलीधरन, अजंथा मेंडिस, फरवीज महरूफ, दिलहारा फर्नाडो, नुवान कुलशेखरा, थिलिना थुषारा और एंजेलो मैथ्यूज.