स्‍कोर कार्ड"/> स्‍कोर कार्ड"/> स्‍कोर कार्ड"/>
 

श्रीलंका पर टीम इंडिया की रोमांचक जीत

वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3 रन से हरा दिया है. 415 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 8 विकेट खोकर 411 रन ही बना सकी. स्‍कोर कार्ड

Advertisement
X

वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3 रन से हरा दिया है. 415 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 8 विकेट खोकर 411 रन ही बना सकी.

विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्‍कार दिया गया. इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

मेहमान टीम को शुरुआती झटका सुरेश रैना ने दिया. उपुल थरंगा 67 रन बनाकर रैना का शिकार बने. थरंगा ने 3 चौके और 4 छक्‍के की मदद से 67 रन बनाए. दूसरा विकेट संगाकारा के रूप में गिरा. संगाकारा ने 43 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्‍के की मदद से 90 रन बनाए. उन्‍होंने अपने वनडे कैरियर का 50वां अर्द्धशतक लगाया. तीसरा विकेट सनथ जयसूर्या के रूप में गिरा. वे महज 5 रन बनाकर हरभजन सिंह के शिकार बने.

श्रीलंकाई टीम को चौथा झटका हरभजन सिंह ने दिया. दिलशान शानदार 160 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. अपनी पारी में उन्‍होंने 3 छक्‍के और 20 चौके जमाए. श्रीलंका की टीम का पांचवां विकट महेला जयवर्द्धने के रूप में गिरा. वे महज 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. मेहमान टीम का छठा, सातवां और आठवां विकेट क्रमश: कंदांबी (24), समरवीरा (0) और मैथ्‍यूज (38) के रूप में गिरा.  

इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 414 रन बनाए. यह भारत का वनडे मैचों में सर्वाधिक रन का रिकार्ड है. साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में पहली बार एक पारी में 150 रन से ज्‍यादा की दो साझेदारी बनाने का रिकार्ड इस बार भारतीय पारी में बना. सहवाग-सचिन के बीच पहले विकेट के लिए 153 रन और सहवाग-धोनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी बनी थी.

रैना के रूप में पांचवां और हरभजन के रूप में भारत को छठा झटका लगा. रैना 16 रन बनाकर और हरभजन 11 रन बनाकर आउट हुए. सहवाग (146 रन) और धोनी (72 रन)  के बाद गंभीर भी आउट हो गए. गंभीर 10 रन बनाकर कुलशेखरा की गेंद पर विकेट के पीछे कप्‍तान संगाकारा को कैच थमा बैठे. 
 
वेलेगेदरा ने सहवाग को 146 रन के व्‍यक्तिगत स्‍कोर पर पर आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया, इसके अगले ही ओवर में धोनी भी 72 रन बनाकर फर्नाडो का शिकार बने. सहवाग ने 146 रन की पारी में 102 गेंदों का सामना कर 17 चौके और छह छक्‍के लगाए वहीं धोनी ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्‍के लगाए. धोनी ने एकदिवसीय मैचों में 5000 रन पूरे किए.

इससे पहले सहवाग ने केवल 66 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. सचिन 69 रन बनाकर फर्नाडो की गेंद पर बोल्‍ड आउट हुए. सचिन ने 63 गेंदों में 10 चौके और एक छक्‍के की मदद से 69 रन बनाए. सचिन और सहवाग के बीच पहले विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी हुई. सहवाग ने 34 गेंद में दो छक्‍के और आठ चौके की मदद से अपना फिफ्टी पूरा किया.

श्रीलंकाई कप्‍तान कुमार संगाकारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा और मुरलीधरन नहीं खेल रहे हैं वहीं भारत की ओर से चोटिल युवराज बाहर बैठे हैं.

टीम इस प्रकार हैं:
भारत: गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रविंदर जडेजा, हरभजन सिंह, प्रवीण कुमार, जहीर खान और आशीष नेहरा

श्रीलंका: तिलकरत्‍ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, थीलन समरवीरा, कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्‍यूज, वेलेगेदरा, नुवान कुलशेखरा, दिलहारा फरनांडो और थिलना कंदाबी

Advertisement
Advertisement