scorecardresearch
 

पत्‍नी ने फेसबुक पर डाली शादी की एलबम, पति ने की आत्‍महत्‍या

एमएनसी में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने रविवार को दक्षिण चेन्‍नई के मायलापोर में अपने घर में आत्‍महत्‍या कर ली. दरअसल, वह अपनी पत्‍नी से नाराज था क्‍योंकि उसने उनकी शादी की तस्‍वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी थीं.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

एमएनसी में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने रविवार को दक्षिण चेन्‍नई के मायलापोर में अपने घर में आत्‍महत्‍या कर ली. दरअसल, वह अपनी पत्‍नी से नाराज था क्‍योंकि उसने उनकी शादी की तस्‍वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी थीं.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार द न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस के मुताबिक, मूल रूप से झारखंड के निवासी चंदन कुमार (29) ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ चेन्‍नई की रहने वाली संध्‍या से इसी साल जुलाई में चर्च में शादी कर ली थी. वे दोनों आईटी कंपनी की एक ही ब्रांच में काम कर रहे थे. मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों में प्‍यार हो गया.

चंदन के घर वाले शादी से खुश नहीं थे क्‍योंकि संध्‍या दूसरे धर्म की है. यही वजह है कि वे शादी में भी नहीं आए. संध्‍या के घरवालों की देखरेख में ही शादी हुई.

पुलिस का कहना है कि संध्‍या ने शादी की तस्‍वीरें फेसबुक पर अपलोड करते हुए चंदन को उनमें टैग कर दिया था. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'झारखंड में रह रहे चंदन के चचेरे भाई-बहनों ने तस्‍वीरें देख लीं और घरवालों को बता दिया. इस पर घरवाले नाराज हो गए क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि रिश्‍तेदार उनके बेटे की चर्च में हुई शादी का स्‍वागत नहीं करेंगे. उन्‍होंने चंदन से कहा कि वे फेसबुक से फोटो हटा ले. और इसी बात पर पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में कड़वाहट आ गई.'

Advertisement

चंदन के सुसाइड नोट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि संध्‍या ने फोटो हटाने से मना कर दिया था क्‍योंकि उसे लगता था कि उनकी कानूनी शादी को छिपाने का कोई मतलब नहीं है. पुलिस ने कहा, 'चंदन बार-बार अपनी पत्‍नी से ये कहते हुए फोटो डिलीट करने के लिए कह रहा था कि उसे उसके घरवालों की भावनाओं का सम्‍मान करना चाहिए. शनिवार रात झगड़े के बाद दोनों अलग-अलग कमरों में जाकर सो गए.'

रविवार सुबह जब चंदन बाहर नहीं आया तो संध्‍या कमरे में गई और उसने देखा कि उसकी लाश पंखे से लटक रही है. चंदन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी पत्‍नी को अब भी प्‍यार करता है, लेकिन फोटो डिलीट नहीं करने पर वह उससे नाराज था.

Advertisement
Advertisement