केरल के तिरुवनंतपुरम के पास एक रिसॉर्ट में रेप का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे वर्किंग महिलाएं ऑफिशियल ट्रिप पर जाने से पहले हजार बार सोचेंगी. रिसॉर्ट में आईटी प्रोफेशनल महिला के साथ रेप हुआ. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.
बेंगलुरु की आईटी प्रोफेशनल 40 वर्षीय महिला अपने सहकर्मियों के ग्रुप के साथ एक ऑफिशियल ट्रिप पर शहर से 30 किलोमीटर दूर पोझीयुर के एक रिसार्ट में आई थी. महिला के साथ 28 नवंबर को दो लोगों ने रेप किया.
महिला द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार दो अज्ञात लोग देर रात करीब ढाई बजे उसके कमरे में घुसे. एक आदमी ने उसे पकड़े रखा और दूसरे व्यक्ति ने उसका रेप किया. महिला इस दौरान घायल हो गई और घटना के बाद सदमे में थी. उसने अगले दिन शाम को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है. महिला बेंगलुरु चली गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. माकपा नेता वी एस अच्युतानंदन ने राज्य सरकार से इस मामले की आपराधिक जांच करने को कहा है.