नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गर्भवती पत्नी की सेक्टर 82 में केंद्रीय विहार अपार्टमेंट में पांचवे तल से गिरने से मौत हो गयी जबकि उसके माता-पिता ने दावा किया कि यह दहेज हत्या का मामला है. पुलिस के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुराग जैन की पिछले साल मुम्बई की संजल से शादी हुई थी. वह दिल्ली विद्युत विभाग में प्रशासनिक अधिकारी थी.
जैन ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें उनकी बीवी की मौत की जानकारी दी.
उधर मृत महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उसका पति दहेज की मांग कर रहा था और संजल ने दहेज लाने से इनकार कर दिया था.
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जैन से हिरासत में पूछताछ की जा रही है.