ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला है राज्य के उत्तरी 24 परगना जिले का, जहां एक नाबालिग ने छेड़छाड़ की वारदात के बाद आत्महत्या कर ली.
लड़की के परिजनों के मुताबिक उनका एक पड़ोसी जिसका नाम गौतम पासवान बताया जा रहा है, कई महीनों से पीड़िता को तंग कर रहा था. आखिरकार उसने अपने घिनौने इरादों को अंजाम देने की कोशिश की जिसके बाद 17 वर्षीय लड़की ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. माना जा रहा है कि पीड़िता इस वारदात के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.
यह मामला उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी इलाके के पालबगान स्लम का है. गौर करने वाली बात है कि इस जिले में महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ का यह पहला मामला नहीं है. बारासात रेप और मर्डर मामला भी इसी इलाके मे हुआ था.
पीड़िता के पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार शाम को आरोपी गौतम जबरदस्ती करके लड़की के घर घुस आया. उस वक्त घर में लड़की का छोटा भाई मौजूद था जिसे आरोपी ने भगा दिया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया.
इसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ शारीरिक दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. इस दौरान अन्य पड़ोसियों ने लड़की के चीखने की आवाज सुनी. जब वे लड़की को बचाने उसके घर पहुंचे तो आरोपी भागने में कामयाब हो गया.
इस वक्त लड़की के माता-पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. जब वे घर लौटे, उन्होंने अपनी बेटी के शरीर को पंखे से लटका हुआ पाया. इसके बाद पीड़िता को पास के नैहाटी राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़िता के पिता ने आरोपी गौतम पासवान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी अब भी फरार है.