गृह मंत्रालय ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की एनजीओ सबरंग का FCRA रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए हरी झंडी दे दी है. रजिस्ट्रेशन रद्द होने से एनजीओ को विदेशी फंड मिलना बंद हो जाएगा.
गौरतलब है कि पूर्व गृहसचिव एलसी गोयल ने तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने का विरोध किया था, लेकिन बाद में उन्हें गृहमंत्रालय से हटा दिया गया था. तीस्ता के एनजीओ पर आरोप है कि फोर्ड फाउंडेशन से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल उन्होंने संप्रदायिकता के खिलाफ काम कर रहे पत्रकरों के लिए लॉबिंग करने में लगाया.
गोयल की जगह आए राजीव महिर्षी ने सबरंग एनजीओ के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि एनजीओ पर फोर्ड फाउंडेशन से मिले 2,50,000 डॉलर के विदेशी फंड का इस्तेमाल दूसरे मदों में खर्च करने का आरोप है. मंत्रालय की फाइलों के मुताबिक, तीस्ता और उनके पति ने एनजीओ के फंड की रकम को व्यक्तिगत खर्च के लिए इस्तेमाल किया.