scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज का ट्वीट में इशारा- सिब्बल बचा रहे हैं तरुण तेजपाल को

तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी तरुण तेजपाल पर ताबड़तोड़ हमले तो कर ही रही है साथ में कांग्रेस पर तेजपाल को बचाने का आरोप भी लगा रही है. गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर ने तो तरुण तेजपाल को शराबी करार दिया. वहीं सुषमा स्वराज ने इशारों ही इशारों में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तेजपाल को बचा रहे हैं.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज का ट्वीट
सुषमा स्वराज का ट्वीट

तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी तरुण तेजपाल पर ताबड़तोड़ हमले तो कर ही रही है साथ में कांग्रेस पर तेजपाल को बचाने का आरोप भी लगा रही है. गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर ने तो तरुण तेजपाल को शराबी करार दिया. वहीं सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर संकेतों में कांग्रेसी मंत्री पर सिब्बल को बचाने का आरोप लगाया है. हालांकि इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने साफ किया कि ये सुषमा जी के अपने विचार हैं और इनका गोवा सरकार से कोई लेना देना नहीं है. हम विधि सम्मत ढंग से काम करेंगे. उधर, एक नया मोर्चा खोलते हुए शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि तरुण तेजपाल जिस तरह के बहाने बना रहे हैं, उससे यह साफ हो रहा है कि वह खुद को कांग्रेसी गुर्गा साबित करने पर तुले हैं.
तेजपाल को बचा रहे हैं केंद्रीय मंत्रीः सुषमा स्वराज
तहलका कांड पर बड़ा हमला बोलते हुए लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट किया, 'एक केंद्रीय मंत्री जो तहलका के संस्थापक और संरक्षक हैं, तरुण तेजपाल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.' आपको बता दें कि तहलका में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की हिस्सेदारी की खबरें आई थीं. हालांकि सिब्बल इससे इनकार करते हुए कहते हैं कि उन्होंने तहलका के शुरुआती दौर में 5 लाख रुपये का चंदा दिया था. इसके बदले उन्हें किसी तरह के शेयर नहीं मिले.

Advertisement

गोवा में तहलका के थिंक फेस्ट के आयोजन पर लग सकती है रोक
गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर ने  कहा, 'तहलका का थिंक फेस्ट 2-3 साल से गोवा में हो रहा है. पिछले साल मैं भी वहां गया था. यह विचारों के आदान-प्रदान के लिए अच्छा मंच है. पर इस बार जो हुआ वो गलत था. विचारों के आदान-प्रदान करने के कार्यक्रम पर ऐसा कालिख लगना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले साल गोवा सरकार ने थिंक फेस्ट को 3 लाख रुपये की मदद दी थी. हालांकि इस साल हमने पैसा नहीं दिया. अब जब तक मैं पर्यटन मंत्री रहूंगा थिंक फेस्ट को कोई पैसा नहीं मिलेगा. ऐसे कार्यक्रम जो खुद तो बदनाम होते ही हैं साथ में गोवा की भी बदनामी करते हैं, इनके आयोजन पर रोक लगाई जाएगी.'

बेवड़ा है तरुण तेजपालः गोवा के पर्यटनमंत्री
दिलीप पारूलेकर ने कहा, 'पहले उन्होंने शराब पिया. अब दावा कर रहे हैं कि मैंने ऐसा नहीं किया. थिंक फेस्ट के दौरान वो दारू पिया. वो बेवड़ा है. अब मना करने से क्या होगा. गोवा सरकार इस पूरे मसले को लेकर गंभीर है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषी को सजा दिलवाएंगे.'

Advertisement


Advertisement
Advertisement