रेप के आरोपों में घिरे तहलका के एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को अंतरिम राहत मिल गई है. दिल्ली से गोवा पहुंचे तेजपाल को शनिवार सुबह 10 बजे तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने तेजपाल की जमानत पर सुनवाई शनिवार तक के लिए टाल दी.
प्रॉसिक्यूशन ने बचाव पक्ष (तेजपाल के वकील) को लिखित में अपना जवाब दे दिया है. इसके अलावा कुछ अन्य मामलों पर भी सुनवाई हुई, जबकि तेजपाल के वकील इस मामले पर अपना पक्ष तैयार किया.
पुलिस ने अपने जवाब में दो पॉइंट्स लिखे हैं-
तेजपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है.
तेजपाल पूछताछ से बचते फिर रहे हैं.
वहीं तेजपाल के वकील ने जवाब दिया-
तेजपाल ने कभी भी नहीं कहा कि वो इस केस में को-ऑपरेट करने के इच्छुक नहीं हैं.
केस में पॉलिटिकल इंटरफेयरेंस है.
पुलिस ट्रायल जायज नहीं है.
अगर आप रेप के आरोपी हैं, इसका मतलब ये नहीं कि आप दोषी हैं.
गोवा के लिए उड़ान भरने से पहले तेजपाल मीडिया से मुखातिब हुए और कहा, 'कल सुबह मुझे समन मिला और आज मैं गोवा जा रहा हूं.'
तेजपाल के साथ छह लोग हैं. तरुण के भाई मिंटी तेजपाल, तीन वकील व दो और सहयोगी. पहले कानूनी राहत का प्रयास हो रहा था, नहीं हो पाया, तो अब जा रहे हैं.
उधर, गोवा पुलिस की टीम एयरपोर्ट पर ही तैनात है. अगर उनकी पिटीशन खारिज हो जाती है, तो लैंडिंग के तुंरत बाद ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, तरुण तेजपाल और शोमा चौधरी ने इस केस से जुड़ी कुछ अहम ई-मेल डिलीट कर दी है. तेजपाल से पुलिस यह भी पूछेगी कि आखिर उन्होंने ई-मेल को कब, कहां और क्यों डिलीट किया. शोमा को भी इसी तरह के सवालों का जवाब पुलिस को देना पड़ेगा. हालांकि शोमा ने इस तरह की कोई भी मेल डिलीट किए जाने से साफ इनकार किया है.
गौरतलब है कि साथी पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में गोवा पुलिस ने उनके खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी किया है. तेजपाल को गिरफ्तार करने गोवा पुलिस की टीम आज सुबह उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले. पुलिस ने उनकी पत्नी गीतन बत्रा से तेजपाल के बारे में पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस की टीम को वहां से बैरंग लौटना पड़ा.
(फोटो: फ्लाइट के अंदर बैठे तरुण तेजपाल)
इससे पहले गुरुवार को गोवा पुलिस ने तेजपाल को और अधिक समय देने से इनकार कर दिया था. तेजपाल ने एक फैक्स भेजकर शुक्रवार को गोवा सीआईडी क्राइम ब्रांच ऑफिस में जांच के लिए हाजिर होने की बात कही थी. गुरुवार की दोपहर उन्होंने अपनी अग्रिम जमानत याचिका भी वापस ले ली थी. उन्हें दोपहर तीन बजे तक पणजी में पूछताछ के लिए पेश होने की डेडलाइन दी गई थी. लेकिन वह पेश नहीं हुए.
गोवा पुलिस के उप महानिरीक्षक ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि जांच अधिकारी ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए तेजपाल को और अधिक समय देने से इंकार कर दिया. वह कानून के हिसाब से काम कर रही है.
मिश्रा ने तेजपाल की इस दलील को खारिज कर दिया कि समन में उनको दिल्ली से गोवा पहुंचने में लगने वाले समय का ध्यान नहीं रखा गया. इससे पहले तेजपाल दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को दायर अपनी अग्रिम जमानत याचिका वापस ले ली. उनके वकील ने कहा कि वह उपयुक्त अदालत में अपील करेंगे.
वहीं गोवा पुलिस ने गैर जमानती वारंट के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी दी है. अदालत तेजपाल के खिलाफ वारंट जारी कर सकती है.
गौरतलब है कि पीड़िता ने तेजपाल पर 'तहलका' के सालाना फेस्ट में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. तेजपाल ने संस्थान को लिखी चिट्ठी में पहले माफी मांग ली थी और प्रायश्चित करने की बात कही थी. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद वह पलट गए और पीड़िता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने इस तरह के बयान दिए जिसका यह संदेश निकला कि उस दिन जो कुछ हुआ, उसमें लड़की की भी सहमति थी.
ये भी पढ़ें:
तरुण तेजपाल ने दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका वापस ली
शराबी हैं तेजपालः गोवा के मंत्री
तेजपाल के और भी हैं कई कारनामे
महिला पत्रकार ने पूछा, क्या न्याय मिलेगा
तरुण तेजपाल ने खूब कमाई दौलत और शोहरत, स्कैंडल ने कर दिया बर्बाद