साथी महिला पत्रिकार के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार तहलका के एडीटर इन चीफ तरुण तेजपाल को जेल भेज दिया गया है. पणजी की एक अदालत ने उन्हें 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस हिरासत खत्म होने की वजह से बुधवार को तेजपाल की पेशी कोर्ट में हुई. तेजपाल को जमानत नहीं देने के संबंध में पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद जिला और सेशंस कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का फैसला सुनाया.
बुधवार को सुनवाई के दौरान पुलिस ने दलील दी कि तेजपाल को जमानत दी जाने की स्थिति में उनके द्वारा पीड़ित और गवाहों को प्रभावित करने की आशंका है.
आपको बता दें कि तरुण तेजपाल पर तहलका की एक महिला पत्रकार ने थिंक फेस्ट 2013 के दौरान रेप करने का आरोप लगाया था. इसके बाद तेजपाल को 30 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. यौन शोषण के साथ-साथ तेजपाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और धारा 342 के तहत भी केस दर्ज है.